कोडरमा बाजार. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में कोटपा अधिनियम और ई-डार पोर्टल से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सभी थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. शिविर में एसपी ने कोटपा अधिनियम और ई-डार पोर्टल की जानकारी देते हुए कहा कि कोटपा अधिनियम का प्रभावी रूप से पालन करते हुए जन जागरूकता और कानूनी कार्रवाई दोनों स्तर पर ठोस कदम उठाना आवश्यक है. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर कोटपा अधिनियम के प्रति लोगों खासकर युवाओं को जागरूक करने का निर्देश दिया. साथ ही अधिनियम का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर दोषियों के विरुद्ध अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ई-डार पोर्टल की जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि ई-डार पोर्टल के प्रयोग से सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित सूचनाओं का डिजिटल प्रबंधन अधिक पारदर्शी और त्वरित साबित होगा. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित प्रविष्टि घटना घटित होने के 24 घंटे के अंदर करें. मौके पर एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ अनिल सिंह, सभी थाना के थाना प्रभारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

