ePaper

कोडरमा में स्कूल टूर जाने के दौरान दर्दनाक हादसा, 31 छात्राएं अस्पताल में भर्ती

15 Nov, 2025 5:50 pm
विज्ञापन
Koderma Bus Accident

गढ्ढे में गिरी दुर्घटनाग्रस्त की तस्वीर, Pic Credit- Chatgpt

Koderma Bus Accident: झारखंड के कोडरमा में जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं को लेकर जा रही एक स्कूल बस शैक्षणिक दौरे के दौरान कोडरमा घाटी में 25 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. हादसे में 31 छात्राएं घायल हुईं. इनमें से 10 को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 21 निगरानी में हैं. उपायुक्त ने अस्पताल पहुंचकर जांच के निर्देश दिये.

विज्ञापन

Koderma Bus Accident, कोडरमा : कोडरमा में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जवाहर नवोदय विद्यालय, पुटो (चंदवारा) की छात्राओं को लेकर जा रही एक स्कूल बस कोडरमा घाटी में अचानक अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में कुल 31 छात्राएं घायल हो गईं. घटना रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई.

शैक्षणिक दौरे पर निकली थी बस

बस राजगीर और नालंदा के शैक्षणिक दौरे पर निकली थी. स्कूल के प्राचार्य अमिताभ कुमार ने बताया कि कुल 71 छात्राएं दो बसों से रवाना हुई थीं, जिसमें से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Also Read: बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से CM हेमंत का ऐलान…”आंदोलनकारियों के सपने होंगे साकार”

31 छात्राओं को किया गया था भर्ती

घायल छात्राओं को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि शुरुआती तौर पर 31 छात्राओं को भर्ती किया गया था. इनमें से 10 छात्राओं को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 21 अभी भी निगरानी में हैं. उन्होंने कहा कि तीन-चार छात्राओं को अधिक चोटें आई हैं, लेकिन खतरे से बाहर हैं. अधिकतर छात्राओं को शाम तक डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. घटना की सूचना मिलने के बाद उपायुक्त ऋतुराज भी अस्पताल पहुंचे और छात्राओं से मिलकर स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को पूरी घटना की विस्तृत जांच का निर्देश दिया है.

Also Read: Jharkhand Sthapna Diwas 2025 : धरती आबा राष्ट्रीय महानायक बिरसा मुंडा, पढ़ें अनुज कुमार सिन्हा का आलेख

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें