कोडरमा. पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय डुमरडीहा में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मेला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संकुल के दस विद्यालयों ने सहभागिता निभाते हुए अपने-अपने शिक्षण किट एवं नवाचारी गतिविधियों का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं शिक्षकों ने भाषा और गणित की आधारभूत समझ से जुड़ी गतिविधियों, प्रयोगों तथा उनके दैनिक जीवन में उपयोग को सरल और रोचक ढंग से प्रस्तुत किया. गतिविधि आधारित शिक्षण, खेल, चित्र एवं मॉडलों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा ने अभिभावकों और शिक्षकों को प्रभावित किया. मेले में भाग लेने वाले प्रमुख विद्यालयों में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सौंदेडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगढ़ा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चिगलाबार, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पीआर टोला, प्राथमिक विद्यालय धोंगोपहरी, प्राथमिक विद्यालय बगरे टोला सहित संकुल के अन्य विद्यालय शामिल रहे. विभाग की ओर से संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक निरंजन कुमार पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे. प्रदर्शनी के मूल्यांकन के लिए गठित पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल में सतीश कुमार वर्मा, विनोद कुमार, अनिल भूषण एवं निरंजन कुमार शामिल थे. उन्होंने सभी विद्यालयों की प्रस्तुतियों का अवलोकन किया. इससे पहले कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार यादव ने किया. उन्होंने कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान कार्यक्रम बच्चों की शैक्षणिक नींव को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो नयी शिक्षा नीति के उद्देश्यों को साकार करता है. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, संकुल के शिक्षक, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

