टैक्स, बीमा, फिटनेस और प्रदूषण प्रमाण पत्र रखें अपडेट ————— कोडरमा बाजार . उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन को लेकर डीटीओ विजय कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिले के वाहन मालिकों, ट्रक व बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक के दौरान डीटीओ श्री सोनी ने उच्चतम न्यायालय के द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी देते हुए वाहन मालिकों से पांच दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से अपडेट रखने का निर्देश दिया. डीटीओ ने कहा कि सभी वाहन मालिक यह सुनिश्चित करें कि वाहनों का टैक्स ,परमिट, बीमा, फिटनेस और प्रदूषण प्रमाण पत्र पूरी तरह अपडेट रखें. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि लंबे समय तक परिचालन करने वाले वाहनों में दो चालक अनिवार्य रूप से रखें, डीटीओ ने कहा कि जिन वाहनों का परिचालन अवधि लगातार छह घंटे से अधिक है, वैसे वाहनों में दो चालकों की नियुक्ति अनिवार्य रुप से करें, इसके अलावा चालको के लिए भी न्यायालय द्वारा कार्य सीमा निर्धारित किया गया है. प्रत्येक वाहन चालकों से प्रतिदिन अधिकतम आठ घंटे और प्रति सप्ताह 48 घंटे कार्य लिया जाये, इससे अधिक अवधि तक कार्य लेने पर निर्देशों का उल्लंघन माना जायेगा. उन्होंने एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिवों को निर्देश दिया कि टैक्स डिफॉल्टर वाहनों को टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित किया जाये. बैठक में डीटीओ ने कहा कि झारखंड से बाहर के राज्यों से पंजीकृत वाहनों का संचालन कोडरमा जिले में नहीं किया जाये, जिन वाहन मालिकों के वाहनों का पंजीकरण दूसरे राज्यों का है और उन वाहनों का परिचालन कोडरमा जिले में किया जा रहा है, उन वाहनों का वर्तमान पता कोडरमा जिले का दर्ज करवा कर परिचालन कर सकते हैं. अन्यथा मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डीटीओ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन सभी वाहन मालिक सख्ती के साथ करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर डीटीओ श्री सोनी के अलावा प्रधान सहायक उदय शंकर बक्शी, गुड्डू विश्वकर्मा, विक्की कुमार, हिमांशु रंजन, बस ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी व वाहन मालिक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

