कोडरमा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सीएच हाई स्कूल मैदान में जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष और आइपीएस अधिकारी स्व अमिताभ चौधरी की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यहां खेल प्रेमियों ने स्व चौधरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. शोकसभा में सचिव दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष अनिल सिंह और कोषाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने कहा कि स्व अमिताभ चौधरी की पहचान झारखंड क्रिकेट में एक मजबूत स्तंभ के रूप में है. मौके पर सोनू खान, सुरेंद्र प्रसाद, मुकेश प्रभाकर, विशाल प्रसाद, रवींद्र कुमार, अभिराज गौतम सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

