जो श्याम बाबा से प्रेम करता है वह महान होता है : डॉ नीरा यादव 20कोडपी1 सजा दरबार. 20कोडपी2 भजन पेश करते कलाकार. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया : श्याम शरण में आजा रे के तत्वावधान में शिव वाटिका में 41वां अरदास महोत्सव का समापन हुआ. इस अवसर पर बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार किया गया, वहीं विभिन्न देवी देवताओं का भी दरबार आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा. पूजा अर्चना पंडित आचार्य अनिल मिश्रा ने करायी. यजमान के रूप में ममता नरेंद्र सिंह शामिल हुए. भजन कार्यक्रम की शुरुआत मनोज लढ्ढा ने गणेश वंदना के साथ शुरुआत की. सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. सुप्रसिद्ध गायक रवि दाहिमा ने सेवा में तेरी सांवरे जीवन गुजार दे…….. राकेश राजपूत ने विश्वास है तो सहारा मिलेगा वहीं साथ है ये इशारा मिलेगा……. सुमन सिंघानिया ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है ……तथा कोलकाता से आये पंकज मिश्रा ने पलके ही पलके बिछाएंगे जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे……, आओ सांवरिया सरकार लीले पर चढ़कर…… सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी तारों न तारों ये मर्जी तुम्हारी……. तथा बाबा की नगरी में हो रहे हो चंदन केसर को छिड़काव…… जैसे भजनों पर खूब अबीर गुलाल केसर चंदन का तिलक लगाये गये. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव थीं. उन्होंने कहा कि जो श्याम बाबा से प्रेम करता है वह महान होता है, और हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा के प्रति श्रद्धालु भक्तों का भक्ति में शक्ति के रूप में सामने आ रहा है. मौके पर श्याम चरण में आ जा रे के पप्पू सिंह, संजय अग्रवाल, संजय नरेड़ी, दीपेश जेठवा, विवेक सहल, संजय शारदा, संतोष लढ्ढा, संजु पिलानिया, अरविन्द चौधरी, चन्द्रशेखर जोशी, विपुल चौधरी, आर्यन हर्षराज, ऋषभ सिंह, सौरभ सिंह, प्रियांशु , रवि कुमार, रणधीर कपसीमें, नितेश बरविघहिया, विकाश बैश्खियार, अविनाश सेठ, मनोज सिंह, गिरधारी सोमानी, रंजन सिंह , अरुण सिंह, उमेश जोशी , राजेन्द्र वर्मा, मनोज जोशी, पीयूष सहल, राजु आज़मानी ,संजय सूद ,नरेंद्र सिंह, संजय शर्मा, यश बंसल, यश दाहिमा, बिनोद सोनी, बिकास वैश्खियार, संतोष सिन्हा, नितिन मिश्रा, अजय शर्मा, अविनाश कपसिमे, पवन सिंह, उमंग कंदोई, अनुराग हिसारियां, अनिमेष आनंद, मनीष अग्रवाल, शिल्पी सिंह, मंजू देवी, ब्यूटी सिंह, सीमा सहल, संगीता जेठवा, मधु सिंह, डॉ अभिलाषा गुप्ता, शालिनी दाहिमा, प्रियंका ओझा, अर्चना सहल, सुजाता जोशी, सोनी जायसवाल, पूनम सेठ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

