4कोडपी3 कलश यात्रा का उद्घाटन करते विधायक व अन्य. 4कोडपी4 कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाएं. प्रतिनिधि जयनगर. प्रखंड के कोसमाडीह में नौ दिवसीय श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ सह हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा का उदघाटन यज्ञाचार्य पंडित परमानंद आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज, विधायक अमित कुमार यादव, स्थानीय मुखिया संगीता देवी, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप अध्यक्ष रामधन यादव आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. कलश यात्रा में 1001 कलश यात्रियों ने अपने माथे पर कलश लेकर यज्ञ मंडप से रवाना हुए और करियावां, घंघरी, तमाय होते हुए बराकर नदी के उत्तर वाहिनी घाट पर पहुंचे जहां पर पूजा अर्चना के बाद कलश में जल भरा गया. इसके पश्चात कलश यात्रा पुनः कोसमाडीह यज्ञमंडप में कलश स्थापित किया गया. इस दौरान महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने कहा कि निश्चित रूप से जिस किसी भी क्षेत्र में यज्ञ का आयोजन होता है उसके इर्द-गिर्द दर्जनों कोस दूर तक क्षेत्र शुद्ध और भक्तिमय हो जाता है. विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि यज्ञ से आयोजन से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाता है और मनुष्य के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा संचार होने लगता है. कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना जगे, विश्व का कल्याण हो, जय माता दी, जय श्री राम, हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि 5 को पंचाग पूजन, वेदी पूजन, हवन प्रारंभ, रात्रि प्रवचन, 6 को वेदी पूजन, चंडी हवन, अन्नाधिवास, रात्रि प्रवचन, 7 को पुष्पाधिवास व रात्रि प्रवचन, 8 को वस्त्राधिवास, फलाधिवास, ध्वजाधिवास, रात्रि प्रवचन, 9 को नगर भ्रमण व रात्रि प्रवचन, 10 को अचल प्रतिष्ठा व रात्रि प्रवचन, 11 को अखंड हरिकीर्तन व रात्रि प्रवचन, 12 को यज्ञ पूर्णाहूति, ब्राहमण भोजन व महाभंडारा होगा. 5 मार्च से 11 मार्च तक प्रतिदिन रामलीलाल भी होगा. यज्ञ के आचार्य पंडित परमानंद आचार्य काशी, प्रवचनकर्ता किरण शास्त्री वृंदावन धाम, मानस प्रवक्ता विनित कृष्ण शास्त्री वृंदावन धाम हैं. यज्ञ में 12 की रात्रि प्रभुनाथ तिवारी व रंजन यादव के बीच दुगोला कार्यक्रम होगा. मौके पर पूर्व जिप सदस्य बासुदेव यादव, झामुमो पूर्व जिला सचिव श्यामदेव यादव, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, पूर्व मुखिया सुरेंद्र यादव, उमेश यादव, अरूण यादव, परमानंद गिरि, शशि पांडेय सहित भारी संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे. यज्ञ को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष रामचंद्र यादव, उपाध्यक्ष रामचंद्र दास, सचिव मुकेश यादव, उप सचिव अर्जुन यादव, कोषाध्यक्ष बहादुर यादव, उप कोषाध्यक्ष विकास कुमार शर्मा, संरक्षक रामदेव यादव, रामदेव मोदी, मीडिया प्रभारी मंटू यादव, सकलदेव यादव, जल मंत्री राजू दास, राजू यादव, मेला मंत्री पंकज यादव, संतोष यादव, निर्मला यादव, अजय यादव, ब्रहमदेव यादव, अनुप दास, सुजीत यादव, विजय यादव, पंकज यादव, भंडारा मंत्री भीमलाल यादव, अशोक यादव, गुरूसहाय यादव, राजकुमार यादव, महेंद्र दास, दिनेश दास, गांगो यादव, राजेश यादव, अंकेश यादव, आनंद यादव, सरयु महतो, विनय यादव, नरेश शर्मा, कैलाश यादव, चंद्रिका दास, जितेंद्र यादव, बहादुर प्रसाद शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, जितेंद्र यादव, मुकेश यादव सहित समस्त ग्रामीण लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है