20कोडपी53 बैठक में मौजूद कोडरमा व नवादा पुलिस के पदाधिकारी. ——————– सीमावर्ती इलाकों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर बनी रणनीति ——————– प्रतिनिधि कोडरमा. पड़ोसी राज्य बिहार में आने वाले समय में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को कोडरमा व नवादा पुलिस के साथ संयुक्त बैठक हुई. कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में उनके सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में दोनों जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारी के अलावा नवादा जिला के सीमावर्ती थाना के प्रभारी व अन्य मौजूद थे. बैठक में दोनों राज्य के सीमावर्ती इलाकों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए विधि-व्यवस्था बनाये रखने, सीमा पर सतर्क निगरानी रखने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त नाकाबंदी, नियमित गश्ती, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, असामाजिक गतिविधियों पर रोकथाम तथा शराब/नकली नोट/हथियारों की तस्करी पर विशेष निगरानी रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में तय किया गया कि दोनों राज्यों की पुलिस आपसी समन्वय बनाकर चुनाव अवधि के दौरान त्वरित सूचना आदान-प्रदान करेगी, ताकि किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था संबंधित स्थिति पर शीघ्र नियंत्रण पाया जा सके. बैठक में नवादा के एसडीपीओ गुलशन कुमार, कोडरमा के एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय रतिभान सिंह, इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, इंस्पेक्टर रजौली अब्दुल गफर, रजौली थाना प्रभारी राजेश कुमार, सिरदल्ला थाना प्रभारी मोहन कुमार, नवनित कुमार, प्रिति कुमारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

