11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उरवां तिलैया डैम में बना झारखंड का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने गत बुधवार को कोडरमा दौरे के दौरान तिलैया डैम के उरवां में मल्टीपरपस पार्क के साथ फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उदघाटन चर्चा का विषय बना हुआ है.

कोडरमा. नगर विकास, खेल एवं पर्यटन विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने गत बुधवार को कोडरमा दौरे के दौरान तिलैया डैम के उरवां में मल्टीपरपस पार्क के साथ फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उदघाटन चर्चा का विषय बना हुआ है. उरवां में जिस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का मंत्री ने उदघाटन किया वह झारखंड का पहला ऐसा रेस्टोरेंट है, जो पानी की सतह पर संचालित होगा. लोग यहां लजीज व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की तस्वीरें लोगों को आकर्षित कर रही है, पर फिलहाल इसका संचालन पूरी तरह शुरू नहीं हो सका है. आनेवाले दिनों में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की बुकिंग की सुविधा संबंधित कार्य एजेंसी शुरू करेगी. इसे लेकर मंथन चल रहा है. चर्चा के बाद निर्णय लेते हुए दर तय कर रेस्टोरेंट का संचालन किया जायेगा. जानकारी के अनुसार रांची-पटना रोड पर उरवां में करीब छह एकड़ में 2.38 करोड़ रुपये की लागत से पार्क बना है. इसके पीछे डैम में संचालित होनेवाले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उदघाटन हुआ है. इसकी तस्वीरें जैसे ही सामने आयी, यह चर्चा में आ गया. लोग इसकी तारीफ करने लगे, पर फिलहाल इसका संचालन पूरी तरह शुरू नहीं हो सका है. बताया जाता है कि करीब 49 लाख रुपये की लागत से इस रेस्टोरेंट की खरीदारी बनारस की कंपनी दास एंड दास से की गयी है. जिला पर्यटन पदाधिकारी तुषार राय के अनुसार इस रेस्टोरेंट में एक साथ 25 लोगों के बैठने की क्षमता है. मल्टीपरपस पार्क व फ्लोटिंग जैटी के संचालन का जिम्मा रांची की कंपनी बी मिक्स को मिला है. संबंधित एजेंसी इसका संचालन करेगी. बर्थ डे व वर्षगांव समेत खास मौकों के लिए होगी बुकिंग बी मिक्स कंपनी के को-ऑर्डिनेटर ओम प्रकाश प्रीत ने बताया कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट तिलैया डैम की खूबसूरत वादियों का दीदार करने के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा. इसके प्रति लोगों का आकर्षण रहेगा. जल्द इसका संचालन होगा. कुछ बिंदुओं पर चर्चा चल रही है.संचालन को लेकर दर तय करने पर मंथन हो रहा है. पहले दिन इसके संचालन से यह बात सामने आयी प्रति दस मिनट में एक लीटर तेल की खपत हो रही है. इसके अलावा इसे चलानेवाले चालक व रख-रखाव पर भी खर्च है. ऐसे में इन बिंदुओं को ध्यान में रख दर तय किया जायेगा. प्रीत ने बताया कि रेस्टोरेंट की बुकिंग लोग बर्थ डे पार्टी, एनिवर्सरी सेलीब्रेशन, प्री वेडिंग शूटिंग या अन्य खास मौकों के लिए करा सकेंगे. रेस्टोरेंट पर घूमने के साथ लोगों को लजीज व्यंजन की सुविधा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel