जयनगर. सार्वजनिक छठ पूजा समिति द्वारा घंघरी छठ घाट पर आयोजित होने वाले पूजोत्सव व मेला की तैयारी जोरों पर है. केटीपीएस में वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर व थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने पूजा व मेला की तैयारियों का जायजा लिया. थाना प्रभारी श्री सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुआयना करते हुए कहा कि सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रहेगी. सदस्यों के सहयोग से शांति व्यवस्था कायम रहेगी. उल्लेखनीय है कि छठ घाट पर सात घोड़े पर सवार भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित की जायेगी, जबकि मेला में बड़ों से लेकर बच्चों तथा महिलाओं के मनोरंजन के लिए तारामाची, ब्रेक डांस, झूला आदि लगाये जा रहे हैं. वहीं चाट, गुपचुप, डोसा, इडली, चाउमीन सहित लजीज व्यंजनों की दुकाने खोली जा रही है. मुआयना के मौके पर समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह, संरक्षक सेवानिवृत शिक्षक रामप्रसाद सिंह, सचिव देवेंद्र कुमार राणा, उपाध्यक्ष महेश पांडेय, उप सचिव बद्री मंडल, कोषाध्यक्ष छोटेलाल सिंह, उप कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, राजकुमार पासवान, मीडिया प्रभारी अमर सिंह परमार, परमानंद गिरि, मेला संचालक अवित कुमार सिंह, संचालक शशि कुमार पांडेय आदि मौजूद थे. इधर, मेला को सफल बनाने में संरक्षक महेश सिंह, रंजीत सिंह, राजकुमार पासवान, सुनील कुमार सिंह, संतोष राणा, विक्रम सिंह, कैलाश शर्मा, मुकेश कुमार सिंह, अररुण कुमार पांडेय, दीपक गिरि, संजय पांडेय, पूजा प्रभारी दिनेश पंडित, दीपक पांडेय, पंडाल सुरक्षा प्रभारी सूरज सिंह, डोमन राणा, स्वच्छता प्रभारी अशोक मंडल, गुलाब मंडल, भुवनेश्वर मंडल, परिवहन प्रभारी धीरू सिंह, देवानंद सिंह, कैलाश सिंह, आनंद शर्मा, ईश्वर राणा, उमेश मंडल, गणेश सिंह, मेला निगरानी सदस्य मनोहर सिंह, सोनू पंडित, भीम सिंह, गौरव सिंह, गांगुली सिंह, गगनदीप परमार, अभिषेक सिंह, संतोष पंडित, कमलेश पंडित, सुलतान सिंह, कृष्ण सिंह, मनोज मंडल, चंदन पंडित, अवधेश मंडल, मिथलेश पंडित, आदित्य सिंह, पवन मोदी, अनिष सिंह, मनोज राणा सहित जयबजरंग क्लब घंघरी के सभी सदस्य लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

