झुमरीतिलैया. इनर व्हील क्लब ऑफ कोडरमा ने रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. कार्यक्रम का आयोजन रोटरी भवन प्रांगण में किया गया. ध्वजारोहण रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के अध्यक्ष संतोष सिन्हा व इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष ज्योति झा ने संयुक्त रूप से किया. इसके पश्चात रोटरी बाल विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. क्लब की ओर से बच्चों के बीच बिस्कुट, टॉफी और फूड पैकेट वितरित किया गया. क्लब के सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं, बल्कि बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह भी लेकर आते हैं. मौके पर क्लब की सचिव आरती आर्या, उपाध्यक्ष कंचन भदानी, पूर्व अध्यक्ष रंजीता सेठ, मुक्ता बरहपुरिया, रितु सेठ, सरिता कंधवे, सरिता बिजय, रानी कालरा, नेहा कुटरियार, नंदिता लोहानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

