16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में नहीं सुधर रहे हालात, बढ़ रहा अतिक्रमण

शहरी क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण की समस्या बढ़ रही है़ अतिक्रमण की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ती जा रही है़ सबसे बुरा हाल झंडा चौक व आसपास, कोडरमा स्टेशन के पास तथा कला मंदिर के पास दिखता है़

झुमरीतिलैया. शहरी क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण की समस्या बढ़ रही है़ अतिक्रमण की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ती जा रही है़ सबसे बुरा हाल झंडा चौक व आसपास, कोडरमा स्टेशन के पास तथा कला मंदिर के पास दिखता है़ इन जगहों पर आये दिन सड़क जाम होते रहती है़ हाल यह है कि कुछ दूरी जाने में लंबा समय लगता है़ स्कूलों के छुट्टी के समय ओवरब्रिज के पास जाम लगना आम बात हो गयी है़ इस वजह से भी लोगों को परेशानी होती है़ अतिक्रमण व जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर नगर प्रशासन बीच-बीच में कार्रवाई भी करता है, लेकिन हालात सुधर नहीं रहे़ एक बार फिर त्योहार का समय आया है और शहर अस्त व्यस्त दिख रहा है़ इस स्थिति में सुधार को लेकर नगर प्रशासक अंकित गुप्ता के निर्देश पर बुधवार को नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार के नेतृत्व में नगर पर्षद की टीम ने अतिक्रमण हटाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया़ अभियान के तहत स्टेशन मार्ग से झंडा चौक होते हुए राजगढ़िया रोड, फ्लाइओवर पुल, सीएच स्कूल रोड और पूर्णिमा टॉकीज तक सड़क के दोनों ओर लगे अवैध ठेले, खोमचे और अस्थायी दुकानों को चिन्हित कर हटाने की चेतावनी दी गयी. टीम ने सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को भी हटाने का निर्देश दिया़ साथ ही, प्रतिबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक का इस्तेमाल करनेवालों को सख्त चेतावनी दी गयी कि वे तुरंत इसका उपयोग बंद करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी़ नगर पर्षद की इंफोर्समेंट टीम ने स्पष्ट किया कि यह अभियान सिर्फ एक दिन के लिए नहीं है, बल्कि लगातार जारी रहेगा़ यदि सरकारी नियमों का पालन नहीं किया गया तो अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कदम उठाये जायेंगे़ अभियान में नगर पर्षद के कनिष्ठ अभियंता, पर्यवेक्षक, गृह रक्षक के जवान और नवनियुक्त प्रशिक्षु चौकीदार शामिल थे़ नगर प्रशासन का कहना है कि सड़क, सार्वजनिक स्थल और यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले किसी भी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा़ अभियान के बाद झंडा चौक से पूर्णिमा टॉकीज तक सड़क किनारे लगे ठेले और खोमचे हटाये गये. नगर पर्षद द्वारा पूर्व में चिन्हित किये गये स्थानों पर इन्हें व्यवस्थित रूप से लगाने का निर्देश दिया गया, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में कोई परेशानी न हो़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें