21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंबाडीह में ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन

प्रखंड के तेतरौन पंचायत अंतर्गत अंबाडीह में पूर्व विधायक प्रतिनिधि महावीर यादव ने नये ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन किया.

जयनगर. प्रखंड के तेतरौन पंचायत अंतर्गत अंबाडीह में पूर्व विधायक प्रतिनिधि महावीर यादव ने नये ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन किया. उल्लेखनीय है कि इस गांव का ट्रांसफॉर्मर वज्रपात के कारण जल गया था. मंगलवार को अंबाडीह पहुंचे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव ने विभाग के अध्यक्ष अभियंता को यहां तत्काल ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया था, इसके बाद बुधवार को यहां ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. मौके पर इरफान अंसारी, अख्तर अंसारी, प्रयाग यादव, उमेश राम, प्रभु राम, केदार राम, सोबराती मियां, महेंद्र सिंह, सलीम अंसारी, शाहिद खान सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. इधर, इसी गांव में लगे एक और ट्रांसफार्मर का उदघाटन विधायक प्रतिनिधि रामजी यादव ने किया. उल्लेखनीय है कि इस गांव में दो ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. 10 दिनों के बाद गांव में बिजली आने पर ग्रामीणों ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव व विधायक अमित कुमार यादव के प्रति आभार जताया है. लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण मरकच्चो. प्रखंड के महुगाई पंचायत व पपलो पंचायत में बुधवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बाग़वानी योजना में पौधरोपण कार्य की शुरुआत की गयी. मौके पर बीडीओ हुलास महतो मुख्य रूप से मौजूद थे. इस दौरान उक्त योजना के अंतर्गत महुगाई पंचायत अंतर्गत बरवाडीह में पांच एकड़ भूमि पर तथा पपलो पंचायत के अम्बाडीह में ढाई एकड़ भूमि पर आम बाग़वानी योजना को शुरुआत की गयी. इसके पूर्व बीडीओ व जनप्रतिनिधियों ने महुगाई पंचायत के सिमराटांड में सोना सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना के अंतर्गत लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया. इस दौरान जन वितरण प्रणाली को दुकान में दो दर्ज़न से भी अधिक लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया. मौके पर स्थानीय मुखिया सुनील यादव, बीपीओ रविशंकर, पंसस नसीम अंसारी, एई चितरंजन कुमार, जेई करण मेहरा, मंतोष कुमार, रोजगार सेवक विजय राणा, राहुल यादव, पंचायत सचिव ब्रह्मदेव सिंह, उपमुखिया शंकर यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel