जयनगर. सड़कों पर खुले छोड़े गये मवेशियों का जमावड़ा इन दिनों राहगीरों व वाहन चालकों के लिए समस्या बन गयी है. मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटना बढ़ रही है. पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पशु पालकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को खुला ना छोड़ें, यह न केवल यातायात व्यवस्था को बाधित करती है, बल्कि लोगों की जान भी जोखिम में डालती है. उन्होंने कहा कि यदि पशुओं को खुला छोड़ा तो लापरवाही मवेशी पालकों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मवेशी पालकों ने यदि मवेशियों को सड़क पर छोड़ा, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस एसोसिएशन ने चलाया जागरूकता अभियान जयनगर. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश पर पुलिस एसोसिएशन की टीम ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर थाना परिसर में जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ साथ थाना आये आम लोगों को भी हेलमेट पहनने या यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया. अभियान का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत कुमार व उपाध्यक्ष मुकेश कुमार रवि तथा पंकज कुमार सिंह कर रहे थे. मौके पर टीम के सदस्यों ने कहा कि दुर्घटनाओं में सबसे अधिक जान गंवाने का कारण हेलमेट नहीं पहनना है. हेलमेट केवल नियमों से बचने का साधन नहीं, बल्कि जीवन रक्षा कवच है. उन्होंने कहा कि पुलिस वालों को सबसे पहले नियमों का पालन करना चाहिए ताकि जनता के बीच एक संदेश अच्छा जा सके. इस दौरान थाना में कार्यरत पुलिस कर्मियों ने एसोसिएशन के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने कहा कि दुर्घटना से बचाव के लिए हमें खुद भी नियमों का पालन करना होगा तथा जनता को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा. मौके पर पुलिस पदाधिकारी. प्रतिनिधि जयनगर. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश पर पुलिस एसोसिएशन की टीम ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर थाना परिसर में जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ साथ थाना आये आम लोगों को भी हेलमेट पहनने या यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया. अभियान का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत कुमार व उपाध्यक्ष मुकेश कुमार रवि तथा पंकज कुमार सिंह कर रहे थे. मौके पर टीम के सदस्यों ने कहा कि दुर्घटनाओं में सबसे अधिक जान गंवाने का कारण हेलमेट नहीं पहनना है. हेलमेट केवल नियमों से बचने का साधन नहीं, बल्कि जीवन रक्षा कवच है. उन्होंने कहा कि पुलिस वालों को सबसे पहले नियमों का पालन करना चाहिए ताकि जनता के बीच एक संदेश अच्छा जा सके. इस दौरान थाना में कार्यरत पुलिस कर्मियों ने एसोसिएशन के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने कहा कि दुर्घटना से बचाव के लिए हमें खुद भी नियमों का पालन करना होगा तथा जनता को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

