26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रिजली कॉलेज में हाउस वाइज पीपीटी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में रूसो सदन को मिला पहला स्थान

: प्रतियोगिता में रूसो सदन को मिला पहला स्थान

कोडरमा. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में हाउस वाइज पीपीटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक अनिल दास ने किया. प्रतियोगिता में महाविद्यालय के चारों सदन रूसो सदन, विवेकानंद सदन, अरस्तू सदन एवं राधाकृष्णन सदन के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने प्रयास एवं त्रुटि के सिद्धांत, शास्त्रीय अनुबंधन के सिद्धांत, क्रिया प्रसूत अनुकूलन के सिद्धांत एवं अंतर्दृष्टि के सिद्धांत पर पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी. प्रतियोगिता में रूसो सदन ने प्रथम, विवेकानंद सदन ने द्वितीय एवं अरस्तू सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदन को महाविद्यालय की उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कंप्यूटर शिक्षक कुमार राजीव एवं महाविद्यालय की उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने निभायी. उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने कहा कि वर्तमान युग तकनीकी का है. ऐसे में प्रशिक्षुओं को तकनीकी ज्ञान को आत्मसात करने की आवश्यकता है. प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने कहा कि पीपीटी प्रतियोगिता से प्रशिक्षुओं में विविध कौशल का निर्माण एवं विकास होता है. प्रतियोगिता में प्रशिक्षु रोहित कुमार रौशन, ओशो अंशुमन, रवि प्रसाद, अन्ना श्री, अमित कुमार, मिथुन कुमार यादव, बिपिन सचदेव, अनमोल कुमार, सृष्टि कुमारी, सुलेखा कुमारी, कुणाल कुमार, संदीप कुमार, दीपक कुमार, रवीना कुमारी, प्रिया रॉय, नंदनी कुमारी, सतीश कुमार, सिमरन कौर, बलराम कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे. संचालन सौरभ शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक सीताराम यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel