कोडरमा. चेचाई चाराडीह स्थित विवेकानंद कान्वेंट स्कूल में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन व राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इंटर हाउस बॉलीवॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के तीनों हाउस भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव हाउस ने भाग लिया. तीनों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में भगत सिंह हाउस विजेता बनी. वहीं सुखदेव हाउस उपविजेता रही. विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने न केवल अपने देश के लिए कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीते, बल्कि खेल को सुगम व बहुआयामी बनाया. भारतीय खेल जगत में उनका योगदान अद्वितीय रहा है, जिसकी तुलना किन्ही से नहीं की जा सकती है. मौके पर प्राचार्य राधेश्याम पंडित, सह निदेशिका खुशबू गुप्ता, शिक्षक राहत अली, चंदन कुमार चौधरी, उत्तम कुमार, राजीव रंजन, अनुपम कुमार दास, रवींद्र कुमार, शिक्षिका रानी शर्मा, रिंकी देवी, आरती गुप्ता, माधुरी नंदा, मनीषा प्रजापति आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

