31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

माहुरी भवन में होली मिलन, मचा धमाल

Advertisement

माहुरी वैश्य महिला एवं बालिका समिति के तत्वावधान में गुरुवार को माहुरी भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया़

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

झुमरीतिलैया. माहुरी वैश्य महिला एवं बालिका समिति के तत्वावधान में गुरुवार को माहुरी भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ इस दौरान समाज की महिलाओं और बालिकाओं ने मिलकर फूलों और गुलाल से होली खेली और पारंपरिक गीतों के साथ फागुन का आनंद लिया़ समारोह की शुरुआत मधुरासिनी मां की वंदना से हुई़ इसके बाद स्वागत नृत्य होलिया में उड़े रे गुलाल की शानदार प्रस्तुति सृष्टि आर्या ने दी़ इस प्रस्तुति के बाद एकसे एक शानदार लोकगीत, हास्य-व्यंग्य और नृत्य की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया़ महिलाओं ने पारंपरिक फाग गीतों पर झूमकर अपनी संस्कृति की झलक पेश की़ कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए चीट गेम, चूड़ी वाला गेम, बैलून गेम और अंताक्षरी का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया़ विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और भी बढ़ गया़ समारोह में पारंपरिक पकवानों के स्टॉल भी लगाए गए, जहां गुझिया, ठंडाई, दही बड़े, पापड़ी चाट जैसी स्वादिष्ट चीजों का आनंद लिया गया़ महिलाओं ने हंसी-ठिठोली के बीच एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और प्रेम व सौहार्द का संदेश दिया़ महिलाओं और बालिकाओं ने पारंपरिक होली गीतों और लोक संगीत की धुन पर नृत्य कर माहौल को जीवंत कर दिया़ फागुन आयो रे, रंग बरसे और होली खेलें रघुवीरा जैसे गीतों पर महिलाओं की टोली झूम उठी़ पूरे कार्यक्रम में हंसी-ठिठोली और हास्य-व्यंग्य का भी तड़का लगा, जिससे हर कोई आनंदित हो उठा़ केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनीता सेठ ने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है़ उन्होंने समाज की सभी महिलाओं को इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया़ समिति की अध्यक्ष रेणु बड़गवे ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल होली मनाना नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना भी है़ पारंपरिक वेशभूषा में सजकर महिलाओं ने इस पर्व को और भी विशेष बना दिया.समारोह के अंत में फूलों और गुलाल से होली खेली गयी. सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और गले मिलकर आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया़ समारोह में नेहा भदानी, ममता देवी, ज्योति मदानी, निर्मला देवी, अनीता देवी, नीतू कप्सिमे, आरती लोहानी, मीरा देवी, निधि कप्सिमे, मिनाक्षी भदानी, कृति कुमारी, प्रीति बड़गवे बालिका समिति अध्यक्ष शिवांगी कुमारी, रीना कंदवे, जयंती सेठ, कल्याणी मदानी,सारिका कप्सिमे, साधना मदानी, सरिता कप्सिमे, रानी कुमारी, अंकिता तर्वे, रश्मि एकघरा, अनुपमा ब्रस्पुरिया आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels