कोडरमा-गिरिडीह मार्ग पर सांढोडीह टांड़ के समीप दुर्घटना मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित सांढोडीह टांड के समीप टेंपो को हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में टेंपो सवार एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतका की पहचान फुलवरिया निवासी 40 वर्षीया सुमा देवी के रूप में की गयी है. वहीं घायलों में मृतका का पुत्र कृष्णा साव (15) के अलावा पूरन मेहता (30), बद्री मेहता (48) व प्रीतम मेहता (45) सहित एक अन्य शामिल हैं. घटना बुधवार दोपहर करीब दो बजे की है. जानकारी के अनुसार, उक्त सभी लोग टेंपो में सब्जी लेकर बेचने घोरथम्भा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार जा रहे थे़ इसी दौरान नवलशाही थाना भवन से करीब एक किमी आगे बढ़ते ही हाइवा ने टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया़ इससे सुमा देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि टेंपो में बैठे अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार, एएसआई सूर्यप्रकाश तुरी पुलिस बल के साथ पहुंचे व घटना की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को इलाज़ के लिए भेजा गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनोंं वाहनों को कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है