24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमलाल मेहता बने शाखा सभापति

झारखंड कुशवाहा चासा सेवा समिति कोडरमा के 22वां त्रैवार्षिक चुनाव को लेकर नावाडीह शाखा चुनाव शिवशक्ति धाम नावाडीह में हुआ.

डोमचांच. झारखंड कुशवाहा चासा सेवा समिति कोडरमा के 22वां त्रैवार्षिक चुनाव को लेकर नावाडीह शाखा चुनाव शिवशक्ति धाम नावाडीह में हुआ. इसमें मुख्य चुनाव प्रभारी बलराम भारती व सहायक चुनाव प्रभारी संजीत कुमार मेहता मौजूद थे. चुनाव में सर्वसम्मति से व्यवस्थापिका सभा सदस्य के लिए मंजू देवी, अधिवक्ता तारकेश्वर मेहता, लक्ष्मण मेहता, नवीन कुमार व रौशन कुमार का चयन किया गया. वहीं शाखा सभापति हेमलाल मेहता, उपसभापति पुष्पा देवी, मंत्री सुरेंद्र मेहता, उप मंत्री गिरधारी लाल मेहता, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मेहता, शिक्षा मंत्री पंकज कुमार मेहता तथा सदस्य कुंती देवी, राजकुमार मेहता, मुरली मनोहर मेहता, तुलसी मेहता, बृजभूषण मेहता, डॉ दिलीप कुमार, डॉ द्वारिका कुमार, आनंद राज व संजय चौधरी को बनाया गया. इस अवसर पर अधिवक्ता तारकेश्वर मेहता, दिलीप कुमार, केंद्रीय समिति के सभापति भरत नारायण मेहता, उपसभापति बैजनाथ मेहता, व्यवस्थापिका सभा के अध्यक्ष अधिवक्ता तारकेश्वर मेहता, उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार मेहता, महामंत्री वीरेंद्र प्रसाद मेहता, विनोद मेहता, हीरालाल मेहता, मुन्नीलाल मेहता, किशोर मेहता, दिलीप मेहता, रामकृष्ण मेहता आदि मौजूद थे.

झंडा समिति का अध्यक्ष बने विकास

झुमरीतिलैया. झंडा समिति की बैठक गुरुवार को मोरियांवा वार्ड नंबर और और 28 में हुई़ इस दौरान सर्वसम्मति से झंडा समिति का अध्यक्ष विकास कुमार वर्णवाल उर्फ मोनू व महासचिव पवन पंडित को चुना गया. वहीं वर्तमान में कमेटी का विस्तार करते हुए कोषाध्यक्ष चंदन मोदी, पंकज पंडित तथा संरक्षक मनोज साव, बलराम यादव व ईश्वरदेव वर्णवाल को बनाया गया. इसके अलावा विजय साव, पप्पू यादव, दिलीप कुमार, मनीष कुमार दास, मनोज यादव, प्रिंस साव, किशोर पंडित, सूरज यादव, रोहित राणा, संतोष राणा, दीपक कुमार यादव, भोला राणा आदि को सदस्य बनाया गया है. मौके पर अध्यक्ष विकास वर्णवाल ने कहा कि झंडा समिति मोरियावां शहर के झंडा चौक पर होनेवाले आयोजन में भाग लिया जायेगा. इस वर्ष भी झंडा चौक पर सभी अखाड़ों द्वारा झांकी निकाली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel