कोडरमा. श्यामली पब्लिक स्कूल मैदान में भाकपा अंचल कमेटी की बैठक नारायण रजक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अंचल मंत्री सुखदेव पांडेय ने विगत कार्यक्रमों की रिपोर्ट पेश की. मौके पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह जिप सदस्य महादेव रामने कहा कि हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना के तहत सत्ता पा लिया, लेकिन लाखों महिलाएं ठगी गयीं. लाखों महिलाओं ने ऑनलाइन फॉर्म भरा था, लेकिन खाते में पैसा नहीं आया. उपायुक्त और बीडीओ से संपर्क करने पर पता चला वेबसाइट बंद है. जिला मंत्री अर्जुन यादव ने कहा कि अबुआ आवास योजना में आम जनता को ठगा गया. प्रतीक्षा सूची बनायी गयी. यह सूची प्रकाशित भी हुई. आम जनता को भरोसा हो गया, लेकिन आवास बन नहीं रहा है, जिन लोगों का बना है, तीसरा किस्त नहीं मिल रहा है. इस योजना के प्रति सरकार उदासीन है. महेश सिंह ने कहा कि इस बार रवि के फसल में डीएपी जिन किसानों ने इस्तेमाल किया उसमें उर्वरा शक्ति कम है, जिसके कारण गेहूं का फसल अच्छी उपज नहीं है. वहीं नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार रजक ने कहा कि राज्य सरकार नौजवानों को ठग रही है, हेमंत सोरेन ने चुनाव के पूर्व नौजवानों को भत्ता देने का आश्वासन दिया था. रोजगार देने का श्वसन दिया था लेकिन सत्ता पाने के बाद हेमंत सोरेन सब कुछ भूल गयी लाखों नौजवानों में सरकार के प्रति आक्रोश है. बैठक में शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह का शहादत दिवस 19 मार्च को श्यामली पब्लिक स्कूल लरियाडीह में मनाने का फैसला लिया गया. इस दौरान चंदन कुमार, विक्की कुमार, कर्मा धर्मेंद्र राणा सुमंत राणा सरफुद्दीन बाकोबार धर्मेंद्र कुमार दास कमयेडीह ने सीपीआई की सदस्यता ग्रहण किया. बैठक में बबलू दास, डमी राणा, मोहन राणा, सीता देवी, कालिया देवी, रेखा देवी, मंजू देवी, फागु राणा, सुरेंद्र पांडेय, महेश दास, प्रकाश ठाकुर, रवींद्र ठाकुर, अर्जुन दास सहित कई लोग मौजदू थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

