11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामाजिक एकता का प्रतीक है गोवर्धन पूजा : लाल बहादुर

जिला मुख्यालय स्थित सुंदर नगर में गोवर्धन पूजा पूरे उल्लास और भक्तिभाव से मनाया गया

प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय स्थित सुंदर नगर में गोवर्धन पूजा पूरे उल्लास और भक्तिभाव से मनाया गया. गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य लाल बहादुर सिंह के नेतृत्व में पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में यदुवंशी और अन्य लोग शामिल हुए. पुजारी राम उचित यादव के द्वारा पूरे विधि विधान से गोवर्धन पूजा की गयी. इस दौरान श्रद्धालु महिलाओं के द्वारा झूमर और अन्य भक्ति गीत प्रस्तुत कर पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया. वहीं सामूहिक हवन कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. पूजन के उपरांत श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण से सुख समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की. समिति के अध्यक्ष श्री सिंह ने गोवर्धन पूजा पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक एकता और भाईचारा में वृद्धि होती है. मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष सहदेव प्रसाद यादव, ब्रह्मदेव प्रसाद, रामचंद्र ठाकुर ,सुनील कुमार सिंह उर्फ सन्नी, कमलावती देवी, सोनी कुमारी, संजना कुमारी, समरवीर सिंह, यमुना यादव, शांति देवी ,मालती देवी, सुभाष शर्मा, रामलखन यादव, रणविजय सिंह, मीना देवी, शिवलाल यादव, आलोक यादव, अभिषेक कुमार ,अजय कुमार, अंशिका सिंह ,बबलू कुमार, प्रवीण कुमार, विनय कुमार समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel