कोडरमा. ग्रिजली पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग में ग्लोबल हैंडवाश डे मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल को हैंडवाश थीम के अनुसार आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिसमें स्वच्छता से जुड़े पोस्टर, नारे और रंग-बिरंगे चित्रों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. वहीं बच्चों ने हाथों की स्वच्छता के महत्व को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया.कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न हैंडवॉश ब्रांड्स का विज्ञापन प्रस्तुत कर उनकी विशेषताओं के बारे में जानकारी दी. अदिति ने डेटॉल, अनिका राज ने सेवलॉन, खुशलिका कुमारी ने सैनिटाइज़र, और लायशा कपसिमे ने लाइफबॉय के गुणों को बताया. वहीं रिद्धिमा पांडेय और श्रव्या सेठ ने हैंडवाश के गुणों जैसे हाथों को कीटाणुओं से मुक्त रखना, संक्रमण से बचाव करना, और स्वास्थ्य को बेहतर बनाना पर प्रकाश डाला. दूसरी ओर साव्या सिंह और अल्तमश खान ने हैंडवाश के दोषों के बारे में बताया कि अत्यधिक उपयोग से त्वचा में रूखापन, जलन या एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. प्राचार्या नीरजा ने बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके और उसके महत्व के बारे में समझाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका अनिता, गुरजीत शिक्षक मुकेश, शिक्षिका इशा, साक्षी, डिंपल, शैलजा, संगीता, तनु, रिद्धिमा व प्रशासनिक सदस्य विकास, मनीमाला एवं रोहित का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

