कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के छतरबर में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. बच्ची की पहचान छतरबर निवासी मो नवाज की तीन वर्षीय पुत्री नूर फातिमा के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार छतरबर गांव के रहनेवाला एक व्यक्ति पानी की जार घर-घर पहुंचाने का काम करता है. शुक्रवार की सुबह ऑटो से पानी सप्लाई के लिए निकला था, इसी बीच छतरबर पंचायत भवन के समीप नूर फातिमा ऑटो की चपेट में आ गयी. घायल बच्ची को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रिम्स (रांची) रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

