36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम लोगों को राहत पहुंचा रही है जेनरिक दवा : सीएस

सातवीं जन औषधि दिवस के मौके पर शनिवार को सदर अस्पताल स्थित जन औषधि केंद्र द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया.

कोडरमा बाजार. सातवीं जन औषधि दिवस के मौके पर शनिवार को सदर अस्पताल स्थित जन औषधि केंद्र द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया. मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि सदर अस्पताल में जनऔषधि केंद्र खुलने से जिलेवासियों को काफी कम कीमतों में महत्वपूर्ण दवाएं मिल रही है. इससे गरीबों और आमजनों को काफी राहत मिली है. खास कर सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को इसका ज्यादा लाभ मिल रहा है. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की इस पहल को जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम है. आज के भौतिकवादी युग में असाध्य रोग से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में उन मरीजों को इस केंद्र के माध्यम से सस्ती और सुलभ तरीके से जरूरी दवा उपलब्ध हो रही है. सदर अस्पताल के डीएस डॉ रणजीत कुमार ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अस्पताल आने वाले मरीजों को अस्पताल में उपलब्ध निःशुल्क दवा के अलावे यदि अन्य दवा की जरूरत हो, तो वे जन औषधि केंद्र से लें. इससे मरीज का समय और पैसे की बचत हो होती है. उन्हें ब्रांडेड दवा के मुकाबले काफी कम कीमत पर जेनरिक दवा उपलब्ध हो रही है. डीपीएम महेश कुमार ने कहा कि सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है. इसे जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है, ताकि अधिक-से-अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें. जन औषधि केंद्र के लाल बहादुर सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में पूरे भारत में एक मार्च से सात मार्च तक जन औषधि दिवस मनाया जा रहा है. कार्यक्रम के पहले दिन पदयात्रा निकाली गयी. वहीं दो मार्च को स्वास्थ्य शिविर, तीन मार्च को सरकारी स्कूलों में जन औषधि बाल मित्र कार्यक्रम, चार मार्च को एक कदम मातृ शक्ति की ओर, पांच मार्च को सेमिनार, छह मार्च को आओ जन औषधि मित्र बनाएं तथा सात मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर डीपीसी सुमित कुमार सिन्हा, विनीत अग्निहोत्री, डीडीएम पवन कुमार, जिला परामर्शी दीपेश कुमार ,रूपेश कुमार, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार, देवानंद कुमार, सुनील यादव, अभिजीत राणा, अरविंद कुमार, जन औषधि केंद्र के सुजीत कुमार शर्मा, रौनक कुमार समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें