कोडरमा. रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के सभाकक्ष में रोटरी डायलिसिस सेंटर की नयी कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ. चुनाव पदाधिकारी रो राजेंद्र मोदी ने नयी टीम की घोषणा की. इसके तहत कुमार पुजारा अध्यक्ष, रामरतन महर्षि उपाध्यक्ष, शिवरतन संघई सचिव, सुशील छाबड़ा सह सचिव व मनीष पेड़ीवाल कोषाध्यक्ष चुने गये. सेंटर के निदेशक राजेंद्र मोदी ने नयी टीम को बधाई दी. विश्वास जताया कि नव निर्वाचित अध्यक्ष के नेतृत्व में अच्छा कार्य होगा. उन्होंने कहा कि यह निर्णय क्लब की आगामी योजनाओं और परियोजनाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इसमें डायलिसिस सेंटर के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को उच्च गुणवत्तावाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना शामिल है. कुमार पुजारा ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया. कहा कि रोटरी डायलिसिस सेंटर के माध्यम से समाज की सेवा करने का अवसर मिलने पर गर्व है. डायलिसिस सेंटर के पूर्व अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने कहा कि रोटरी क्लब, कोडरमा ने समाज के लिए बहुत बड़ा काम किया है. डायलिसिस सेंटर के दान दाताओं के योगदान को याद रखा जायेगा. मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष संतोष सिन्हा, सचिव संदीप सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष सुरेश जैन, जयकुमार गंगवाल, कमल सेठी, महेश दारूका आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

