कार्य शुरू नहीं हुआ, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जयनगर. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अधूरे पड़े अबुआ आवास को पूरा कराने के लिए प्रखंड प्रशासन ने सख्ती का रूख अपना लिया है. वैसे लाभुकों को अब नोटिस के माध्यम से अंतिम चेतावनी दी जा रही है. इसके बावजूद भी आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो अब कानूनी कार्रवाई व राशि वसूली की कार्रवाई शुरू की जायेगी. बुधवार को चेहाल पंचायत में पंचायत सचिव अमित कुमार ने वैसे लाभुकों को नोटिस देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वैसे लाभुकों में शंकर यादव, किरण देवी, सुंदरी देवी, बेबी देवी के नाम शामिल हैं. पंचायत सचिव ने उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि यदि अब भी आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो सरकारी राशि 12 प्रतिशत ब्याज सहित पैसा लौटना होगा. उन्होंने कहा कि बीडीओ गौतम कुमार ने निर्देशानुसार व जिला प्रशासन के आदेश पर वैसे लाभुकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. सम्मान मिलने से प्रतिभाओं में निखार आता है : प्राचार्य जयनगर. प्रखंड के बाघमारा स्थित सीबीएसई से संचालित आदर्श शिशु प्लस टू विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित भाषण नृत्य, गीत संगीत प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रार्थना सभा में मेडल एवं शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्राचार्य प्रो. दशरथ प्रसाद राणा ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मान मिलने से उनमें और निखार आता है. आप सभी देश के महापुरुषों व देश भक्तों के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लें. मौके पर विद्यालय के निदेशक रामदेव प्रसाद यादव, उपप्राचार्य लक्ष्मण यादव, महेश्वर पांडेय, पिंटू कुमार पांडेय, विनोद यादव, प्रकाश यादव, सुभाष चंद्रा, सिकंदर यादव, रंजीत सिंह, शंकर दास, श्याम सुंदर यादव, सुजीत राज, विक्रम पांडेय, प्रियंका कुमारी, अनु कुमारी, श्वेता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

