: दोनों पक्ष ने केस दर्ज कराया है डोमचांच. थाना क्षेत्र के जेरुआडीह में जमीन विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई़ इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर है़ घटना को लेकर दोनों पक्ष ने केस दर्ज कराया है़ पहले पक्ष से मुन्ना कुमार सिंह ने आवेदन में कहा है कि गांव में कुछ दबंग लोग उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं. जमीन हड़पने की नियत से छोटेलाल मेहता, रामी मेहता, किशोर मेहता, प्रकाश मेहता, विकास मेहता, तेज नारायण मेहता, विजय मेहता, गुला देवी, डोमन मेहता, प्रदीप मेहता, दुर्गा मेहता, रंजीत मेहता, महावीर मेहता, महेंद्र मेहता, प्रकाश मेहता, रिंकेश, महेश मेहता, रोहित मेहता, संजय मेहता, रवींद्र मेहता व अन्य 10 लोगों ने मेरे अलावा चाचा वीरेंद्र सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया़ यही नहीं आरोपियों ने घर में घुस कर लूटपाट की़ वहीं दूसरे पक्ष गुला देवी ने आवेदन में कहा है कि कुछ लोग गांव की गैरमजरूआ सरकारी जमीन को हड़पना चाहते हैं. लालमोहन सिंह, वीरेंद्र सिंह, मुत्रा कुमार सिंह, रवींद्र कुमार, कृष्ण सिंह, बादल सिंह, पूनम देवी, सावित्री देवी, अनिता देवी, वर्षा कुमारी, गुड़िया देवी आदि उक्त जमीन पर बुनियाद काट कर घर निर्माण कार्य कर रहे थे. मना किया, तो आरोपियों ने मारपीट की़ हमले में डोमन मेहता, राजेंद्र मेहता और घनश्याम मेहता गंभीर रूप से घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है