सतगावां. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य जांच व आंख के ऑपरेशन को लेकर दर्जनों मरीजों को कोडरमा भेजा गया. बताया जाता है कि जिला स्वास्थ्य मिशन के तहत सतगावां के करीब 148 मरीजों का चयन कर आंख जांच के लिए कोडरमा बस से रवाना किया गया. मौके पर बीपीएम मनोज राम, प्रखंड नाजीर विकास कुमार, सुधीर कुमार, जेएसएलपीएस पवन कुमार, बीटीटी बिट्टू कुमार, अनंत पाण्डेय, श्रीकांत पासवान, मिथलेश कुमार, रोजगार सेवक प्रेम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

