22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न सड़क, न नाली, बांस-बल्ली के सहारे जल रही बिजली

शहरी इलाके के लोगों को आज भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है़ कुछ इलाके तो ऐसे हैं जहां आम लोगों को जीवन काटना मुश्किल है़ न सही से सड़क बनी है, न नाली का निर्माण हुआ है और न ही अन्य सुविधाएं बहाल हुई हैं.

झुमरीतिलैया. शहरी इलाके के लोगों को आज भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है़ कुछ इलाके तो ऐसे हैं जहां आम लोगों को जीवन काटना मुश्किल है़ न सही से सड़क बनी है, न नाली का निर्माण हुआ है और न ही अन्य सुविधाएं बहाल हुई हैं. कुछ ऐसा ही हाल नगर पर्षद क्षेत्र के गाेशाला रोड स्थित न्यू मोहल्ला यदुटांड़ का है़ कहने को तो यह इलाका वार्ड नंबर 27 में आता है, पर स्थानीय लोगों का जीवन कठिनाइयों से भरा है़ मोहल्ले में पेवर ब्लॉक के रोड निर्माण को लेकर टेंडर पास हुआ, लेकिन इसको आधा-अधूरा बना कर छोड़ दिया गया है़ न ही नाली का निर्माण हुआ़ यही नहीं बिजली का कनेक्शन भी किसी घर तक सही से नहीं पहुंचा है़ लोगों ने बिजली विभाग में कई बार शिकायत कर अपने-अपने घरों में मीटर लगवाया है, लेकिन घरों के नजदीक पोल नहीं होने के कारण उसका कनेक्शन पोल से नहीं किया गया है़ मजबूरी में लोगों ने बांस बल्ली की मदद से तार घर तक ले जाकर बिजली जला रहे हैं. शुक्रवार को न्यू मोहल्ला यदुटांड़ में आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने खुलकर अपने परेशानियों को रखा़ लोगों ने बताया कि यहां सड़क का निर्माण नहीं हुआ न ही नाली का निर्माण हुआ़ पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं है, न ही बिजली का कनेक्शन सही से है़ लोगों ने कहा कि हम समय पर होल्डिंग टैक्स सहित अन्य कर का भुगतान करते हैं बावजूद हमें कई मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.

जलापूर्ति पाइपलाइन बिछा कर उखाड़ने का आरोप

स्थानीय लोगों ने बताया कि पेवर ब्लॉक सड़क की तरह जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाने में भी गड़बड़ी की जा रही है़ इलाके कुछ हिस्से में जलापूर्ति को लेकर पाइपलाइन बिछायी गयी, फिर कुछ दिन बाद कुछ जगह से उखाड़ दिया गया़ संबंधित जेई दीपक कुमार व संवेदक ने मनमानी करते हुए पाइपलाइन उखाड़ दी है. पूछने पर कहा जाता है कि पाइपलाइन वहीं तक बिछनी थी. लोगों ने इससे संबंधित शिकायत डीसी मेघा भारद्वाज से लिखित की है़

रोड नहीं, नाली नहीं तो टैक्स नहीं

स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान रोड नहीं, नाली नहीं, बिजली नहीं तो टैक्स नहीं का नारा भी बुलंद किया़ स्थानीय लोगों ने कहा कि हमें नगर पर्षद द्वारा कोई सुविधा नहीं दी जाती. ऊपर से होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर दबाव बनाया जाता है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें