जयनगर. केटीपीएस विस्थापित एंव प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों की बैठक फोरलेन चौक पर हुई. अध्यक्षता जेएलकेएम के केंद्रीय प्रवक्ता रविशंकर यादव ने की. बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन बेलगाम हो गयी है, इसके खिलाफ 32 गांव व उसके आसपास के ग्रामीणों को एकजुट होने की जरूरत है. जनप्रतिनिधियों की गोद में बैठ कर जन अधिकारों का हनन किया जा रहा है. स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. यहां के बेरोजगार अन्य प्रदेशों में भटक रहे हैं, जबकि अन्य प्रदेश के युवा केटीपीएस में रोजगार कर रहे हैं. आने वाले समय में एक जुट होकर प्लांट के गेट पर प्रदर्शन किया जायेगा. पूर्व पंसस अर्जुन चौधरी ने कहा कि पहले फेज के दौरान डीवीसी ने वादा किया था कि मुफ्त विद्यालय खोला जायेगा. झामुमो नेता दामोदर यादव ने कहा कि प्रबंधन स्थानीय रैयतों के इलाज के लिए मुफ्त अस्पताल की व्यवस्था करें और प्रदूषण पर रोक लगाये, ओवर लोड गाडियों को अंडर लोड चलाये. सीएसआर द्वारा विकास कार्यों में तेजी लाया जाये. जेएलकेएम के प्रखंड अध्यक्ष ऋषि यादव ने कहा कि विधायक सांसद को जनता से कोई लेना देना नहीं है. हमें हमें अपने हक की लड़ाई खुद लड़नी होगी. मौके पर उमेश यादव, महेश यादव, बीरेंद्र कुमार राणा, सुरज कुमार यादव, गौतम यादव, शंकर नाथ गोस्वामी, सुभाष यादव, अरुण यादव, दीपक पांडेय, रामचंद्र यादव, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है