जयनगर. उत्क्रमित उच्च विद्यालय घंघरी में केटीपीएस की ओर से बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डीवीसी के उप महाप्रबंधक डाॅ एएम मिश्रा ने किया. उन्होंने स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा साफ-सफाई के बारे में विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी. कहा कि आज के जमाने में इस मामले में किशोरियों को खुली चर्चा में शामिल होना चाहिए. सिस्टर मैट्रन शिल्पी हलदर ने भी किशोरियों को मासिक धर्म से संबंधित जानकारी दी और स्वच्छ रहने की सलाह दी. इसके पूर्व विद्यालय के प्राचार्य के अलावा शिक्षक शिक्षिकाओं ने केटीपीएस के अधिकारियों तथा कर्मचारियों का स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बीच स्वच्छता किट तथा जूट बैग का वितरण किया गया. मौके पर कौशिक रॉय, असीम अमिताभ परिडा, अश्विनी कुमार, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है