सतगावां. प्रखंड के समलडीह में सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी की बैठक हुई. यहां दुर्गापूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व में गठित पूजा कार्यकारिणी को यथावत रखने का निर्णय लिया गया. समिति के सुनील यादव पुनःअध्यक्ष चुने गये. वहीं मन्नू चौधरी, मनोज भगत उपाध्यक्ष, सचिव महेंद्र प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष शशिभूषण चौधरी हैं. कार्यकारिणी समिति के संरक्षक मंडली सरयू महथा, रामकिशोर चौधरी, रवि चौधरी, कपिलदेव चौधरी, दिनेश प्रसाद यादव, भुनेश्वर महथा, सकलदेव यादव आदि होंगे. बैठक में आकर्षक पंडाल व लाइटिंग की व्यवस्था का निर्णय लिया गया. मेला में असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की बात कही गयी. महाष्टमी पर गंगा महाआरती व रात्रि में जागरण का आयोजन होगा. मौके पर महावीर चौधरी, मधुसूदन चौधरी, अजय चौधरी, दिनेश यादव, पप्पू चौधरी, रामकिशोर चौधरी, मिथिलेश शर्मा, रोहित कुमार, कृष्णदेव चौधरी, दिनेश चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

