कोडरमा बाजार. रामनवमी, ईद और सरहुल को लेकर गुरुवार को बिरसा सांस्कृतिक भवन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने की. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि पर्व-त्यांहार खुशियां मनाने और बांटने का अवसर होता है. जिले में ऐसा वातावरण बनाये कि लोग परिवार के साथ आपकी खुशियों में शामिल हो सकें. कोडरमा का इतिहास हमेशा से शांतिप्रिय रहा है, इसे आपलोग बरकरार रखें. त्योहार के दौरान कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो. रामनवमी जुलूस निर्धारित रूट से निकले. सभी अखाड़ा समिति जुलूस के दौरान सतर्क रहें. डीजे का इस्तेमाल नहीं हो, इसका ख्याल रखें. आपत्तिजनक और अश्लील गाना बजाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि त्योहार के दौरान जिला और पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर रहे. असामाजिक तत्वों, हुड़दंगियों और अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रहेगी. किसी प्रकार की अफवाह फैलाने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. अधिकारी नियंत्रण कक्ष को 24×7 क्रियाशील रखें. त्योहार पर निकलने वाले जुलूस पर कड़ी निगाह रखें. असामाजिक तत्वों की सीसीटीव व ड्रोन कैमरे से निगरानी करें. बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी रतिभान सिंह , प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, डीटीओ विजय कुमार सोनी, प्रखण्डों के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, नगर प्रशासक और शांति समिति के सदस्य आदि मौजूद थे.
रामनवमी का जुलूस निर्धारित रूट से निकालें : एसपी
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा कि जिले में ईद, रामनवमी और सरहुल को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है. सभी जगहों पर पर्याप्त बल के साथ पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी को तैनात किया जायेगा. गड़बड़ी फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने अखाड़ा समितियों के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अखाड़ा समिति यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित रूट से ही जुलूस निकले. जुलूस के दौरान आपत्तिजनक और अश्लील गाने बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें, जिससे विधि-व्यवस्था भंग होने की संभावना हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है