: साथी अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक कोडरमा . राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली द्वारा शुरू किये गये साथी अभियान को सफल बनाने को लेकर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार के नेतृत्व में जिला न्याय सदन सभागार में बैठक हुई. बैठक में पुलिस विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, उपाधीक्षक जिला बाल संरक्षण विभाग, जिला शिक्षा विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी आदि मौजूद थे. बैठक में श्री कुमार ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत 26 मई से 26 जून तक एक माह का सघन पहचान अभियान चलाया जायेगा. इसमें निराश्रित एवं असहाय बच्चों की पहचान कर उनका आधार पंजीकरण सुनिश्चित किया जायेगा. साथ ही उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और अन्य सरकारी योजनाओं से भी जोड़ा जायेगा. बैठक में अभियान के समन्वित क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर प्राधिकार के सचिव के नेतृत्व में एक साथी जिला समिति का गठन किया गया. इसके अध्यक्ष प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार हैं. इस समिति में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आधार पंजीकरण पदाधिकारी बाल गृह के प्रतिनिधि, अधिवक्ता एवं पारा लीगल वोलेंटियर्स सदस्य शामिल किये गये. प्राधिकार के सचिव ने कहा कि अनाथ बेसहारा एवं निराश्रित बच्चों को चिह्नित कर उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उन्हें आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराना हम सबों की नैतिक जिम्मेवारी है. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रतिभान सिंह, कोडरमा सीडीपीओ डॉ रेखा रानी, जिला बाल संरक्षण यूनिट की डॉ राखी कुमारी भदानी व अर्चना ज्वाला, पैनल अधिवक्ता जय गोपाल शर्मा, शिवशंकर सिंह, गोरखनाथ सिंह, आधार पंजीयन केंद्र के प्रतिनिधि रवि प्रकाश, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार, पारा लीगल वोलेनटियर्स सुब्रत कुमार मुखर्जी, सुभाष मिस्त्री, सुमन रानी, महेश्वरी प्रसाद कुशवाहा, शिव कुमार मोदी, कमलेश प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

