13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद पड़े विद्यालय को शुरू करने का निर्णय

शिशु विद्या मंदिर में विद्यालय समिति की बैठक्र

शिशु विद्या मंदिर में विद्यालय समिति की बैठक्र जयनगर. प्रखंड के पेठियाबागी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्यालय समिति की बैठक विद्यालय के संरक्षक सुरेंद्र प्रसाद मोदी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से विभाग प्रमुख हजारीबाग के ब्रजेश कुमार सिंह, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया के प्रधानाचार्य आनंद मोहन, प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जनता जरीडीह बिरनी के प्रधानाचार्य अरुण कुमार उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि विद्यालय जो बंद पड़ा हुआ है, उसे पुनः समिति के सहयोग से चालू किया जायेगा. वहीं 25 दिसंबर तक विद्यालय का रंग रोगन तथा साफ-सफाई का कार्य कर लिया जायेगा. समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अभी फिलहाल विद्यालय की देखरेख छोटन साव तथा निशा कुमारी द्वारा की जा रही है. समिति के पदाधिकारियों ने विभाग प्रमुख ब्रजेश कुमार सिंह से इस विद्यालय को यथाशीघ्र प्रधानचार्य देने की मांग की, ताकि विद्यालय का विकास तीव्र गति से हो सके. इस पर श्री सिंह ने शीघ्र ही विद्यालय को प्रधानाचार्य देने का आश्वासन दिया. मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष सुनील सिंह, सदस्य विनोद कुमार वर्णवाल, शशिकांत प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel