कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में लाइवलीहुड टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने उद्योग केंद्र, जेएसएलपीएस, एफपीओ, आरसेटी, जिला नियोजन व बैंकों से संबंधित आजीविका योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के उपरांत डीसी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना और पीएम विश्वकर्मा योजनाओं में गति लाने को लेकर बैंकों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया. वहीं जिले के शिल्पकारों की सूची शीघ्र तैयार कर समिति गठन करने का निर्देश दिया, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके. एफपीओ व जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीसी ने लाभ में वृद्धि और वार्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए ठोस रणनीति बनाने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी ने जेएसएलपीएस, आरसेटी, उद्योग विभाग, नियोजन और कौशल विकास से जुड़ी अन्य एजेंसियों को समन्वय से कार्य करते हुए विभिन्न वर्गों और श्रेणियों के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने और लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया. साथ ही मंडल कारा के बंदियों को भी प्रशिक्षण प्रदान करने को लेकर योजना तैयार करने आदि का निर्देश दिया. मौके पर डीसी के अलावा डीडीसी रवि जैन, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला कृषि पदाधिकारी समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

