कोडरमा बाजार. नवोदय विद्यालय कोडरमा में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी गयी. जवाहर नवोदय विद्यालय पूतो में सत्र 2025-26 के 11वीं में नामांकन की तिथि को बढ़ाया गया है. उक्त जानकारी प्राचार्य अश्विनी कुमार अमिताभ ने दी है. उन्होंने बताया कि जिले के किसी भी सरकारी व अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय से 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक उत्तीर्ण विद्यार्थी नवोदय में विज्ञान संकाय के लिए आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

