झुमरीतिलैया़ कोडरमा-कटौतिया नयी रेललाइन का मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त सुवोमोय मित्रा ने निरीक्षण किया़ ट्रायल के क्रम में 2500 करोड़ रुपये की परियोजना पूरी तरह दुरुस्त पायी गयी और इसके संचालन की अनुमति दे दी गयी. इस नयी परियोजना से कटौतिया हॉल्ट को जंक्शन के रूप में विकसित किया जायेगा, जिससे कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रेलखंड को और मजबूती मिलेगी़ शिवटोरी से रेल लाइन जोड़ने के बाद कटौतिया क्षेत्र की रेल संपर्क सुविधाएं और बेहतर होंगी़ इस परियोजना से कोडरमा-हजारीबाग-रांची रेलखंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस, आसनसोल-मधुपुर-रांची इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों का ठहराव शुरू होगा़ सीआरएस निरीक्षण दल के अनुसार इस नई रेल लाइन के शुरू होने से सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) की आम्रपाली और मगध कोयला साइडिंग को कोडरमा के माध्यम से देश भर के थर्मल पावर प्लांट्स तक कोयला आपूर्ति का नया और कुशल मार्ग मिलेगा़ निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर) के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) आरके पांडेय, डीआरएम कमल किशोर सिन्हा, वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक अंजय तिवारी, कोडरमा एईएन आरके सिंह, कोडरमा प्रभारी प्रभात कुमार, हजारीबाग के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता सुनील कुमार सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे़
कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रेलखंड के दोहरीकरण पर चर्चा
निरीक्षण के क्रम में हाजीपुर से आये अधिकारी आरके पांडेय ने धनबाद के अधिकारियों से कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रेलखंड के 133 किलोमीटर दोहरीकरण पर चर्चा की़ संभावना है कि अगले माह से दोहरीकरण कार्य शुरू होगा़ इस परियोजना की कुल लागत 2887.11 करोड़ रुपये होगी, जिससे कोडरमा से यात्री और मालगाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है