18कोडपी9 रैली में शामिल भाकपा नेता. प्रतिनिधि चंदवारा. भाकपा लोकल कमेटी चंदवारा ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया़ इससे पूर्व पुराना थाना से अंचल सचिव सच्चिदानंद पांडेय के नेतृत्व में रैली निकाली गयी, जो प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता पिपराडीह पंसस रमेश प्रसाद यादव ने की. सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज, जमीन ऑनलाइन के नाम पर तथा ऑनलाईन रसीद निर्गत करने के नाम पर आम जनता को 3-6 महीने तक दौड़ाया जाता है, जो रैयत पैसा देता, उसका काम तुरंत होता है. जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि अंचल में बिचौलिया हावी हैं, इस अंधेरगर्दी को समाप्त करने के लिए पंचायतों में शिविर लगाकर दाखिल खारिज किया जाये, मंईयां समान योजना में लाभुकों को राशि दी जाये, वृृद्धा पेंशन अविलंब दिया जाये, नहीं तो आंदोलन तेज किया जायेगा. हजारीबाग के पूर्व जिला सचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के पूर्व जो वादा किया था उस पर काम कंरे जिला सचिव अर्जुन यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को ठगने का काम किया है, बीरेन्द्र यादव ने कहा कि मजदूरों को नियमित मजदूरी नहीं दी जा रही है. धरना के माध्यम से मांग करते हैं कि नियमित मजदूरी दी जाये, पुरुषोत्तम यादव ने कहा कि केटीपीएस में विधायक और सांसद ठेकेदारी की बात कर रहे हैं, आम जनता धूल फांक रही है. धरना को दशरथ पासवान, मजदूर नेता बिनोद पासवान, सकिंद्र कुमार, रामचंद्र यादव, काली सिंह, सुखदेव पांडेय, रंजन रजक, कैलाश रजक, धनपत यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर बसमतिया देवी, बलवा देवी, किशोर यादव, मनोज दास, लक्ष्मी देवी, विश्वनाथ दास, लालू दास, रामकृष्ण शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है