कोडरमा बाजार. साइबर ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है़ इस बार ठगी का शिकार कोडरमा न्यायालय की एक महिला कर्मी हुई है़ साइबर ठग ने खुद को एक ऑनलाइन कंपनी का स्टाफ बताकर महिला कर्मी प्रियंका कुमार से आठ हजार रुपये की ठगी कर ली़ घटना को लेकर महिला कर्मी ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है़ प्रियंका कुमारी ने बताया है कि वह व्यवहार न्यायालय में सहायक है. न्यू कॉलोनी में किराये के मकान में रहती है़ 20 जनवरी 2025 को उन्होंने ऑनलाइन कंपनी से दो सामान खरीदा था, जिसकी कीमत 1751 रुपये थी. 24 जनवरी को दो अलग-अलग नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने स्वयं को उक्त ऑनलाइन कंपनी का स्टाफ बताते हुए कहा कि आपने जो ऑर्डर किया था उसका पेमेंट नहीं आया है. मैंने कहा कि उसी दिन ऑनलाइन पेमेंट कर दिया गया है, तब उसने वो पैसे रिफंड कर दिया और फिर से पेमेंट भेजने के लिए कहा़ इसी दौरान बातों में उलझा कर मुझसे अलग-अलग बार कुल आठ हजार रुपये की ठगी कर ली़ महिला ने दर्ज मामले में रामप्रवेश मांझी, मिथुन मांझी, रामप्रवेश साव के यूपीआई स्कैनर के माध्यम से रुपये मंगवाने की बात कही है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है