झुमरीतिलैया. मॉडर्न पब्लिक स्कूल में परामर्श सत्र का आयोजन किया गया. इस सत्र में आइएचएम रांची के वरिष्ठ व्याख्याता रवि कुमार श्रीवास्तव, सहायक व्याख्याता हरिकृष्ण कुमार चौधरी ने छात्रों को करियर संबंधी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह सत्र छात्रों को आतिथ्य और पर्यटन उद्योग में विभिन्न अवसरों, पाठ्यक्रम और कार्य के बारे में जानकारी प्रदान करेगा और रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा. उन्होंने पर्यटन उद्योग में सफलता के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान के बारे में भी मार्गदर्शन किया. उद्योग की विभिन्न पहलुओं और चुनौतियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने भविष्य की बेहतर तैयारी के लिए आवश्यक सुझाव दिया. साथ ही इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों और वेतन के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा यह क्षेत्र केवल राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपको करियर बनाने का बेहतर अवसर प्रदान करेगा. यह परामर्श आतिथ्य और पर्यटन उद्योग में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है. सत्र के आखिर में छात्रों ने उनसे कई सवाल भी पूछे. प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने छात्रों को आतिथ्य और पर्यटन के क्षेत्र में करियर की विशेष जानकारी दी और वरिष्ठ व्याख्याता रवि कुमार श्रीवास्तव, सहायक व्याख्याता हरिकृष्ण कुमार चौधरी को धन्यवाद दिया. विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा ने कहा कि यह सत्र छात्रों को अतिथि और पर्यटन के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए लाभदायक सिद्ध होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है