चंदवारा. भाकपा अंचल परिषद की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना के पूर्व जूलस निकाला गया, जो प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया. अध्यक्षता दुर्गा राय ने की, संचालन मजदूर नेता दशरथ पासवान ने किया. धरना में राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि पूर्व कि राज्य सरकार और वर्तमान की हेमंत सरकार दोनों में कोई अंतर नहीं है. हेमंत सरकार के कार्यकाल में व्याप्त भ्रष्टाचार है. अंचल कार्यालय में दलालों के माध्यम से दाखिल खारिज हो रहा है. मंईयां सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं को ठगा जा रहा है. अबुआ आवास का दरवाजा बंद है. जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि महिला और बच्चियों जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गयी है. वह प्रखंड में आवेदन जमा कर चक्कर लगा रही हैं. हजारीबाग के जिला मंत्री अनिरुद्ध प्रसाद ने कहा कि जमीन ऑनलाइन और दाखिल खारिज जैसी समस्या पूरे राज्य की है. इसके खिलाफ लड़ाई तेज करने की जरूरत है. धरना को जिला मंत्री अर्जुन यादव, हजारीबाग के पूर्व जिला मंत्री कृष्ण कुमार, अंचल सचिव सच्चिदानंद पांडेय, धनपत यादव, सिकंदर कुमार, पुरुषोत्तम यादव, कुलेश्वर पंडित, चंद्रिका सिंह आदि ने संबोधित किया. धरना के उपरांत बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा को 16 सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौंपा गया. मौके पर महादेव शर्मा, सनोज दास, सिकंदर शर्मा, संतोष शर्मा, भगवान अगेरी, वासुदेव दास, मुस्लिम अंसारी, टिंकू रजक, महेंद्र रजक, प्रदीप शर्मा, जागेश्वर पासवान, अमर कुमार रजक, हीरामन रजक, त्रिलोकी महतो, प्रयाग प्रसाद, हरिलाल मेहता, विश्वनाथ दास, सौदागर दास, रीता देवी, गिरधर यादव, नारायण यादव, देवलाल यादव, बैजू रजक, कैलाश रजक, शांति देवी, उर्मिला देवी, सरस्वती देवी, पार्वती देवी, बसमतिया देवी, शंकर पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

