कोडरमा. बैंक मित्र फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बैंक मित्रों का अधिवेशन कोडरमा में हुआ. मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता नीरज गुप्ता ने की, संचालन बैंक मित्र सुजीत कुमार ने किया. कार्यक्रम में वर्ष 2014 से अब तक के बकाया मानदेय भुगतान तथा मानदेय में वृद्धि, मासिक पारिश्रमिक बैंक द्वारा सीधे तौर पर भुगतान करने, सुरक्षा और बीमा की मांग की गयी. संगठन मंत्री अजय वर्णवाल, संगठन महामंत्री प्रखर मयूर, मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय बैंक मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष लीलावती प्रजापति, महामंत्री अवधेश सक्सेना, बैंक मित्र फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्वेतांशु गुप्ता, राष्ट्रीय आइटी सेल व मीडिया प्रभारी राजू खतरकर, बैंक मित्र संघ के झारखंड प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष धर्मेद्र शेखर मुखर्जी, हजारीबाग जेनरल सचिव धनराज यादव, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष कुमारी ललिता भारती, पूर्णेंद, धानेश्वर, सकलदेव पासवान, संतोष कुमार, यूपी के अरविंद श्रीवास्तव, आलोक रंजन राय, अंगद शर्मा, आशीष कुमार, बिहार के सत्येंद्र तिवारी, अजय कुमार, पुरूषोतम दास, मनीष कुमार, एमपी के राज कुमार प्रजापति, मनीष गुप्ता, गौरी शंकर गुप्ता, उडीसा के अरूणा जैना सहित देश भर के बैंक मित्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

