22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्षमावाणी पर्व के साथ दशलक्षण पर्यूषण महापर्व का समापन

जैन समाज द्वारा दशलक्षण पर्युषण महापर्व के अंतिम दिन क्षमावाणी पर्व मनाया

झुमरीतिलैया. जैन समाज द्वारा दशलक्षण पर्युषण महापर्व के अंतिम दिन क्षमावाणी पर्व मनाया. इस दौरान समाज के महिला, पुरुष व बच्चे एक दूसरे से गले लग कर यह पर्व मनाया. समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी ने वर्ष भर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया एवं सहयोग प्रदान करने के लिए पूरे समाज का आभार प्रकट किया. सह मंत्री राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला, मंदिर निर्माण कमेटी के संयोजक सुरेश झाझंरी, सुशील छाबड़ा ने समाज की गतिविधियों को लोगों के बीच रखा. समाज में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक संजय ठोल्या, मोहित सोगानी, आशा गंगवाल, आशिका कासलीवाल, रीता सेठी एवं परियोजना निदेशक को समाज की ओर से पुरस्कृत किया गया. जय कुमार गंगवाल, किशोर जैन पांडया, कमल सेठी, ललित सेठी, प्रदीप पप्पू छाबड़ा, आशा गंगवाल, नीलम सेठी, सुनील सेठी, सुरेश सेठी, निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन आदि ने समाज के लोगों को क्षमावाणी पर्व की शुभकामनाएं दी और पूरे समाज से क्षमा याचना की. समाज के पंडित अभिषेक शास्त्री एवं जयपुर से आयी निर्मला दीदी ने कहा कि क्षमा वीरों का आभूषण है, क्षमा वीरों की शोभा है, मजबूत लोग ही क्षमा प्रदान करते हैं. आज पूरे विश्व को क्षमा धर्म अपनाने की आवश्यकता है, क्षमा धर्म के पालन से पूरे विश्व में शांति कायम की जा सकती है. मनुष्य गलतियों का पुतला है गलती होना स्वाभाविक है, परंतु गलती होने पर क्षमा मांग लेना ही सर्वश्रेष्ठ कार्य है, व्यक्ति को कभी भी क्रोध से नहीं जीता सकता है. सामाजिक कार्यों में सहयोग एवं जनहित में जरूरतमंदों की सेवा समर्पण में विशिष्ट योगदान देने के लिए निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन को सम्मानित किया गया. भगवान की शांति धारा और विश्व शांति मत्रों से युक्त लॉन्ग की माला और आरती करने का सौभाग्य मंदिर निर्माण कमेटी के संयोजक समाजसेवी सुरेश, नरेंद्र, सिद्धार्थ, अरिहंत झाझंरी परिवार को मिला. सोलह कारण व्रत धारी प्रेम निधि, आयुषी जियान, मनन्स पुण्य झांझंरी एवं उनके परिवार को चांदी की पूजित माला समाज के पदाधिकारी ने पहनाया. समाज के लोगों ने उन्हें गाजे बाजे के साथ उनके घर झाझंरी निवास तक पहुंचाया. मौके पर समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन, राजकुमार अजमेरा सहित भारी संख्या में समाज के मंत्री, पदाधिकारी, सदस्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel