प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार झारखंड सरकार के पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह गुरुवार को कोडरमा पहुंची और स्थानीय परिसदन भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया. बैठक के दौरान मंत्री ने अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना, खेल मैदान और कूप संवर्धन योजना आदि की प्रगति की समीक्षा किया. बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री ने अधूरे आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण कार्यक्रम को प्राथमिकता देने और लगाये गये पौधों की उचित देखभाल करने, सिंचाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत संचालित योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया. मंत्री ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में पंचायत सचिवालय को नियमित रूप से खुला रखने, अन्यथा इसके लिए संबंधित प्रखण्ड के बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर ग्रामीण विकास विभाग मंत्री के अलावा उपायुक्त ऋतुराज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, प्रखण्डों के बीडीओ, विभिन्न कार्य एजेंसियों के कार्य पालक अभियंता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है