कोडरमा. सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) का 56 वां स्थापना दिवस ध्वजाधारी परिसर में मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों व लेबर कोड के खिलाफ नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी मजदूर हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया. सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि 1970 में अगर सीटू नहीं बनता, तो बहुत मुमकिन था कि देश का श्रमिक आंदोलन अपनी धार ही नहीं, बल्कि अस्तित्व भी खो बैठता. जिला सचिव रमेश प्रजापति ने कहा कि हिंदू मुस्लिम के नाम पर श्रमिकों की एकता को तोड़ने की साजिश का पर्दाफाश किया जा रहा है. केंद्र सरकार राष्ट्रीय संपत्ति, सार्वजनिक उपक्रमों, वित्तीय संस्थानों का निजीकरण कर रही है. पूंजीपतियों के टैक्स और लाखों का कर्जा माफ किया जा रहा है. इसके खिलाफ और श्रम कानूनों में दिये गये अधिकारों की रक्षा और लेबर कोड वापस लेने की मांग को लेकर नौ जुलाई की हड़ताल ऐतिहासिक होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता माइका वर्कर्स यूनियन के संयोजक महेंद्र तुरी ने की. संचालन बीएसएसआर यूनियन के सचिव दिलीप कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर रसोईया संयोजिका यूनियन के जिला संयोजक संध्या पांडेय, राजू तुरी, मुनेजा खातून, गुड़िया देवी, रेखा देवी, आसमा खातून, विमला देवी, चंचला देवी, नाजरा खातून सहित अन्य मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है