कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन 20कोडपी3 कैरियर कांउसेलिंग में इनर व्हील क्लब की महिलाएं. प्रतिनिधि कोडरमा. इनर व्हील क्लब ऑफ कोडरमा ने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को लेकर जेजे कॉलेज में कैरियर काउंसेलिंग सेशन का आयोजन किया. काउंसेलिंग में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस दौरान चाणक्या आइएएस एकेडमी झुमरीतिलैया की डायरेक्टर साक्षी अभिषेक ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण और कैरियर योजना की महत्ता समझायी. वहीं काउंसलर्स कुसुम कुमारी, अंकिता कुमारी, पंकज कुमार और मनीष कुमार ने विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, आईटी, सिविल सर्विस सहित विभिन्न क्षेत्रों के करियर अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुरूप सही विकल्प चुनने के लिए प्रेरित किया. सेशन के दौरान छात्र-छात्राओं ने कई सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने विस्तार से उत्तर दिया और भविष्य की तैयारी के लिए उपयोगी सुझाव दिये. क्लब की अध्यक्ष ज्योति झा ने कहा कि इनर व्हील क्लब कोडरमा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा, जिससे विद्यार्थियों को अपने करियर के चयन में सहायता मिल सके. वहीं उपस्थित शिक्षकों ने इनर व्हील क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंग. मौके पर क्लब की सचिव आरती आर्या, एडिटर नेहा कुटरियार, सरिता विजय सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

