झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में डेमोस्ट्रेशन कार्यक्रम आयोजित कर अग्निशमन सप्ताह के तहत विभाग द्वारा बच्चों को आग पर काबू पाने के तकनीक बताए गए. मौके पर सहायक अग्निशमन पदाधिकारी ब्रज किशोर पासवान, प्रधान अग्निक रामचंद्र महतो और अग्निक रजत कुमार मिंज विशेष रूप से मौजूद थे. विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार और प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने उनका स्वागत किया. मौके पर प्रधान अग्निक रामचंद्र महतो ने बच्चों को आग लगने पर उसे बुझाने की जानकारी दी. आग़ के प्रकार की जानकारी दी. उन्होंने कहा की जानकारी सबसे बड़ी सुरक्षा कवच है. जानकारी से बड़ी घटना को टाला जा सकता है. उन्होंने स्कूल के शिक्षक राकेश पांडेय ने प्रैक्टिकल करके दिखाया. उन्होंने बताया कि कई बार आग की बड़ी घटनाएं हो जाती हैं और जानकारी के अभाव में लोग सुरक्षित नहीं बच पाते हैं. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों, कॉलेजों सहित अन्य स्थानों पर अग्निशामक यंत्र लगा होता है, जिसको ऑपरेट करना हर किसी को सीखना चाहिए ताकि संभावित दुर्घटना को टाला जा सके. वहीं प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने कहा कि सुरक्षा कारणों से ऐसे कार्यक्रम बराबर सेक्रेड हार्ट स्कूल में आयोजित होते हैं. मौके पर उप प्राचार्य प्रवीण कुमार, रुटिंग इंचार्ज दीपक सर्राफ, शिक्षक रणजीत सिंह, फैयाज कैशर, सत्येंद्र सिंह, एमडी शाहिद आलम, मिथिलेश सिंह, विक्रम कुमार सहित कई बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है