कोडरमा. महारणा प्रताप चौक के पास संचालित क्लोरोफिल प्ले स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. इस दौरान बच्चियां अपने-अपने घरों से राखी लेकर आयी थीं. नन्हें छात्र मिठाई और चॉकलेट लेकर पहुंचे थे. छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधी. बच्चों ने छात्राओं को उपहार स्वरूप मिठाइयां व चॉकलेट बांटे. प्राचार्या कंचन अग्रवाल ने कहा कि रक्षाबंधन के बहाने छोटी उम्र के बच्चों में मन में विश्व बंधुत्व और भ्रातृत्व की भावना का बीजारोपण होता है. कार्यक्रम में विवान कुमार, कृशा पांडेय, अर्णव, आरवी, काश्वी, शिवांश राज, वैष्णवी रानी, कुमारी अनुकृति, आराध्या गुप्ता, आयुषी, रिधान सिंह, अदिति, आदित्य, अंशिका, अनंत पंकज, अरुणिमा, युवराज, शौर्य वीर, सात्विक आदि ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका सीमा जैन, सुलगना रॉय, अनुप्रिया कुमारी, नफीसा इमाम, पूनम कुमारी, हुमा अहमद, पंकज सहाय, कोमल राणा, श्वेता कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

