कोडरमा. डीसी ऋतुराज शुक्रवार की देर रात चंदवारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर में भर्ती मरीजों से बातचीत की, वहीं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही उन्हें दी जानेवाली चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने मरीजों के लिए उपलब्ध भोजन, पेयजल एवं बेड की व्यवस्था का भी जायजा लिया. उन्होंंने निर्देश दिया कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी कई निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान एसडीओ रिया सिंह, चंदवारा बीडीओ व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है